लुधियाना : मुख्यमंत्री भगवंत मान दिवंगत पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर सुरिंदर शिंदा के निधन पर दुःख परगट किया है। सुरिंदर शिंदा ने DMC अस्पताल लुधियाना में 64 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उन्होंने अस्पताल में फूड पाइप का ऑपरेशन करवाया था, जिसके बाद शरीर में इन्फेक्शन बढ़ गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी।