Amritsar में मकान का पिछला हिस्सा ढहा, बुजुर्ग दम्पति को निकाला गया सुरक्षित बाहर

amritsar-in-the-back-part-of-house

139
0

अमृतसर : अमृतसर के नमक मंडी क्षेत्र गली जंडी वाली में आज सुबह 6:30 बजे एक मकान गिरने की सूचना मिली। जब सेवा सोसायटी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि मकान का पिछला हिस्सा अंदर से ढह गया था। पुरानी लकड़ी की छत होने की वजह से यह गिर गया था। बुजुर्ग दम्पति जिनका नाम प्रेम लता उम्र 80 वर्ष और प्रेम नाथ उम्र 85 वर्ष बताया जा रहा है, वह मलबे के निचे दब गए। जिन्हें मौके पर पहुंची सेवा सोसायटी फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विक्की दत्ता ने प्रशासन और शहरवासियों से इन वरिष्ठ नागरिकों की मदद करने की अपील की।