अवतार सिंह खंडा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनकी मां और बहन को वीजा न देना दुर्भाग्यपूर्ण: ज्ञानी रघबीर सिंह

avatar-singh-khanda-last-section

162
0

अमृतसर : इंग्लैंड में हुई अवतार सिंह खंडा की मौत के बाद उनका 5 अगस्त को अंतिम संस्कार किया जाएगा। लेकिन उनकी अंतिम संस्कार व अरदास में उनकी मां और बहन शामिल नहीं हो सकेंगी। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि अवतार सिंह खंडा के अंतिम संस्कार व अरदास में शामिल होने के लिए उनकी मां और बहन को वीजा न देना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

बता दें कि अवतार सिंह खंडा की इंग्लैंड के एक निजी अस्पताल में 15 जून को मौत हो गई थी। उस पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का साथ देने समेत लंदन में भारतीय उच्चायोग में तिरंगे के अपमान का भी आरोप था। खंडा की बहन जसप्रीत कौर ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि उसके मृतक भाई का अंतिम संस्कार मोगा में किया जाए।