Kullu की क्षतिग्रस्त सड़कों में लगाए जाएंगे झूला पुल : CPS सुंदर ठाकुर

damaged-roads-in-kullu

94
0

कुल्लू  : कुल्लू में बीते दिनों आई बरसात और बाढ़ के बाद भी अभी तक हालात सुधर नहीं पाए हैं। घाटी की कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है। जिसे घाटी के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं कृषि बागवानी उत्पाद भी खेतों में खराब हो रहे हैं। ऐसे में अब जिला प्रशासन के द्वारा कई जगह पर झूला पुल लगाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है और सेब सीजन से पहले इन झूला पुल को स्थापित कर दिया जाएगा। इसके अलावा मणिकर्ण घाटी की सड़कों को भी तेज गति से बहाल करने का कार्य किया जा रहा है।

सीपीएस सुंदर ठाकुर इस पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं और घाटी का दौरा कर प्रभावित परिवारों के साथ ही मुलाकात कर रहे हैं। पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि बंद सड़कों को बहाल करने की है। ताकि कृषि बागवानी उत्पाद खराब ना हो पाए। सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि बाढ़ के कारण कई जगह पर सड़कों ने नाले का रूप ले लिया है और वहां पर सड़क निर्माण करने में काफी समय लगेगा। ऐसे में इन सड़कों पर अब तुरंत झूला पुल स्थापित किया जाएगा। ताकि घाटी के लोगों को अपने कृषि उत्पाद मंडी तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

इसके अलावा रामशिला से नगर सड़क मार्ग पर छरूडू को भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। जिससे पंचायतों को खुलवाने में सुविधा मिलेगी। सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि मणिकर्ण तक छोटे वाहनों की आवाजाही अब सुचारू कर दी गई है और यहां पर पर्यटकों के जो वाहन फंसे थे। उन्हें भी निकाल लिया गया है। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर लगातार राहत कार्यों को भी अंजाम दिया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द जिला कुल्लू में स्थिति को सामान्य किया जा सके।