जालंधर: शहर में आज सुबह जहां भारी बारिश हुई वहीं इसी बीच बारिश के कारण हुए हादसे की खबर सामने आई है कि जिम का सामान बनाने वाली फैक्टरी Ratan Jim Equipment की छत गिर गई है। छत गिरने से काफी नुकसान हुआ है। फैक्टरी के मालिक के भाई ने बताया कि वह सुबह जब चाय पी रहे थे तो अचानक से फैक्टरी की छत गिर गई। जब छत गिरी तो वह फैक्टरी की दूसरी ओर खड़े थे जिसके चलते वह बाल-बाल बच गए।
शहर की इस फैक्टरी में बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे मालिक
big-city-in-the-factory