जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन Jagtar Singh ने 9 महीने के कार्यकाल की दी जानकारी

Jalandhar-Improvement-Trust

129
0

जालंधर  : जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने अपने 9 महीने के कार्यकाल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर 2022 को अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के बाद, ट्रस्ट की प्रमुख संपत्ति (गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम सहित) जारी की गई थी, जो 162 करोड़ रुपये की देनदारी के कारण पंजाब नेशनल बैंक के पास पड़ी थी और कुर्की की प्रक्रिया चल रही थी। बैंक से बात करने और 50 करोड़ रुपये की छूट (ओटीएस) लेने के बाद बाकी 112 करोड़ रुपये सॉफ्ट लोन लेकर चुकाए गए और समझौता हो गया। पहले 7 महीनों में ट्रस्ट की आय 8.07 करोड़ रुपये थी, अब यह आय बढ़कर 16.37 करोड़ रुपये हो गई है, लेकिन रिफंड और एन्हांसमेंट भुगतान जैसी वित्तीय कठिनाइयां अभी भी बनी हुई हैं।