भुलत्थ/ढिलवां : डिप्टी कमिश्नर कपूरथला कैप्टन करनैल सिंह ने आज ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए भुलत्थ और ढिलवां का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम संजीव शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि ढिलवां स्थित रेलवे पुल के गेज पर रिकार्ड के अनुसार पिछले 2 दिनों में जलस्तर करीब 12 हजार क्यूसिक कम हुआ है। उन्होंने कहा कि कपूरथला जिले में ब्यास नदी के किनारे धूसी बांध और एडवांस धूसी बांध पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि ड्रेनेज विभाग द्वारा लगातार गश्त की जा रही है और तटबंध पर बड़ी संख्या में मिट्टी की बोरियां भरकर रख दी गई हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए उनका तुरंत उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए, बल्कि संचार के आधिकारिक माध्यमों से आने वाली सूचनाओं पर ही भरोसा करना चाहिए। उपायुक्त ने लोगों से बातचीत भी की और उन्हें आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार इस प्राकृतिक आपदा में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।