हिरासत से भागे 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 अन्य आरोपी भी काबू

3-accused-escaped-from-custody

109
0

लुधियाना : पुलिस हिरासत से भागे तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इनके साथ दो अन्य आरोपी भी पकडे गए हैं। यह मामला लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर तीन का है, जहां पिछले दिनों तीन आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गए थे। जिसके बाद पुलिस को मुस्तैद होना पड़ा क्योंकि इन आरोपियों को ई-रिक्शा चोरी मामले में माननीय न्यायालय में पेश किया जाना था लेकिन उससे पहले ही आरोपी लॉकअप तोड़कर फरार हो गए। पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी की। आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं और एक लाडोवाल और बाकी साथियों को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ लिया। इसको लेकर ज्वाइंट कमिश्नर लुधियाना सौम्या मिश्रा ने जानकारी साझा की।