हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल परिवार सहित पहुंचे अमृतसर, सचखंड श्री हरिमंदर साहिब हुए नतमस्तक

governor-of-himachal-pradesh

126
0

अमृतसर: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल प्रताप सिंह शुक्ला अपने परिवार के साथ सचखंड श्री हरिमंदर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने परिवार सहित नतमस्तक होकर सरबत के भले की अरदास की। वहीं शिरोमणि कमेटी पदाधिकारियों द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने लंगर हॉल में जाकर बर्तन धोने की सेवा की।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा, मन को शांति मिली। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार बनी तो मैं शिक्षा मंत्री था और मुझे शिक्षा दौरे के लिए अमृतसर आने का मौका मिला। उस समय मैं गुरु के घर आया और वाहेगुरु के दर्शन किये। उसके बाद जब मैं भारत सरकार में वित्त मंत्री था, तब गुरु घर आये और आज गुरु जी के निमंत्रण पर मैं आया हूं। मुझे इतना अच्छा लग रहा है कि मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता। यहां आने के बाद शिरोमणि कमेटी की व्यवस्थाएं भी काफी बढ़ी हुई नजर आईं, उन्होंने कहा कि हिमाचल और पंजाब में जो विवाद चल रहा है, उस पर मैं कोई बयान नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि मुझे जिस पद पर नियुक्त किया गया है, उसकी गरिमा बनाये रखना मेरा कर्तव्य है।