चंडीगढ़ : कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पंजाब के मशहूर गायक सुरिंदर छिंदा के निधन पर दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, पंजाबी गायकी की बुलंद आवाज सुरिंदर छिंदा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। लोक संगीत के एक युग का अंत हो गया। पंजाबी संगीत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार एवं लाखों शुभचिंतकों को शक्ति प्रदान करें।
मंत्री Gurmeet Singh Meet Hayer ने गायक Surinder Shinda के निधन पर जताया दुःख
minister-gurmeet-singh-meet-hayer-found-by-singer-surinder-shinda