सुल्तानपुर लोधी के 2 सरकारी स्कूलों को 29 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश

sultanpur-lodhi-k-2-govt

114
0

सुल्तानपुर लोधी: जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर कपूरथला कैप्टन करनैल सिंह ने दंड संहिता 1973 की धारा 144 का प्रयोग करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिला कपूरथला के ब्लॉक सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 2 स्कूलों, जिनमें सरकारी मिडिल स्कूल मंड इंदरपुर और सरकारी प्राइमरी स्कूल प्राइमरी स्कूल मंड इंदरपुर शामिल हैं, को 26 जुलाई से 29 जुलाई तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि इन स्कूलों का स्टाफ सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहवाला अंदरिसा और सरकारी प्राइमरी स्कूल शाहवाला अंदरिसा में उपस्थित रहेगा।