Punjab News: NRI लोगों के दस्तावेजों की तस्दीक के लिए CM भगवंत मान ने ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की

punjab-news-nri-people-of-documents

99
0

Punjab News भगवंत मान ने कहा कि ऐसे प्रवासी भारतीयों की सुविधा के लिए अब सारी प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है जिससे आवेदक दस्तावेजों की एम्बोसिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दस्तावेज निर्धारित शर्तों के आधार पर अलग-अलग स्थानों जैसे कि जिला डिवीजनल कमिश्नर या वित्त कमिश्नर के पास जमा करवाए जा सकते हैं।

चंडीगढ़,: विदेशों में बसते पंजाबी लोगों के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राजस्व विभाग से संबंधित दस्तावेजों की एम्बोसिंग के लिए अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल eservices.punjab.gov.in की शुरुआत की।

 

इस प्रयास को ई-गवर्नेंस की तरफ क्रांतिकारी कदम बताते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार, भारत से बाहर रहते व्यक्ति को राज्य में स्थित किसी जायदाद को बेचने/खरीदने/किराए पर देने/कब्जा लेने की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि कई बार संबंधित व्यक्ति भारत का दौरा नहीं कर सकता और दस्तावेजों को रजिस्टर्ड करवाने के लिए सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित नहीं हो सकता।
सारी प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है: CM
भगवंत मान ने कहा कि ऐसे प्रवासी भारतीयों की सुविधा के लिए अब सारी प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है, जिससे आवेदक दस्तावेजों की एम्बोसिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दस्तावेज निर्धारित शर्तों के आधार पर अलग-अलग स्थानों जैसे कि जिला, डिवीजनल कमिश्नर या वित्त कमिश्नर के पास जमा करवाए जा सकते हैं। एक बार आवेदन-पत्र जमा होने के बाद, इसकी संबंधित शाखा के द्वारा गहराई से जांच की जाती है और मंजूरी की प्रक्रिया होती है।

अतिरिक्त विशेषताएं शामिल की गई हैं
उन्होंने कहा कि इस सेवा का दायरा बढ़ाने के लिए पोर्टल में कई अतिरिक्त विशेषताएं शामिल की गई हैं। उन्होंने कहा कि इसकी महत्वपूर्ण विशेषता स्लॉट बुकिंग की सुविधा है, जोकि आवेदक को हरेक स्थान पर एम्बोसिंग सेवा के लिए अपनी पसंदीदा तारीख और समय चुनने के योग्य बनाती है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह पोर्टल ज़रूरत अनुसार दस्तावेज़ अपलोड करने, ज़रूरत पड़ने पर अदायगी के कई विधियों फ़ीसों का आटोमैटिक जोड़, 29 स्थानों के लिए स्लाट बुकिंग, एसएमएस और ई- मेल के द्वारा जानकारी, फीस जमा करवाने पर रसीद, मंजूरी की सूचना और अन्य को भी समर्थ बनाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन प्रणाली नागरिकों को दस्तावेज़ों की ऐमबौसिंग के लिए 24 घंटे अप्लाई करने की सुविधा देगी और संबंधित अधिकारियों के द्वारा दस्तावेज़ों की जांच के बाद ही संबंधित नागरिक को बुलाने की जरूरत पड़ेगी।