पंजाब भर के DC दफ्तरों में कामकाज अनिश्चितकाल के लिए ठप, जानें क्या है मामला

dc-offices-across-punjab

91
0

जालंधर: आम आदमी पार्टी के रूपनगर के विधायक दिनेश चड्ढा के साथ पैदा हुए गतिरोध के चलते आज पंजाब भर के रैवेन्यू अधिकारियों ने विभागीय कामकाज ठप रखा। आज सब रजिस्ट्रार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व जिला रैवेन्यू अधिकारियों ने कोई कामकाज नहीं किया। अधिकारियों के काम का बहिष्कार करने से आज सब रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री सहित अन्य काम ठप रहे। इसके अलावा तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के काम पर न रहने के कारण इंतकाल दर्ज करने का काम प्रभावित हुआ और जाति, इंकम, रैजिडैंट, मैरिज सर्टीफिकेट के अलावा कई अन्य दस्तावेजों को पाने को लेकर लोग भारी परेशान रहे।

रजिस्ट्री का काम बाधित रहने के कारण लोग दोपहर बाद तक सब रजिस्ट्रार का कार्यालय आने का इंतजार करते रहे कि शायद पंजाब सरकार रैवेन्यू अधिकारियों की मांगे मान ले और शायद उनका अधर में लटक रहा काम निपट जाए। हालांकि सभी कार्यालयों में क्लैरिकल स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद रहा परंतु अधिकारियों के न आने के कारण वह कोई काम निपटने में असमर्थ रहे। आज सुबह से ही सब रजिस्ट्रार-1 गुरप्रीत सिंह, सब रजिस्ट्रार-2 जसकरणजीत सिंह तेजा, तहसीलदार-1 रूपिंदर सिंह बल, तहसीलदार-2 लखविंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी अपने कार्यालय नहीं आए।

इस संबंध में सब रजिस्ट्रार गुरप्रीत सिंह और जसकरणजीत सिंह ने बताया कि पंजाब रैवेन्यू ऑफिसर्स एसोसिएशन ने जिला रूपनगर के विधायक दिनेश चड्ढा द्वारा अपने निजी स्वार्थ व राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित होकर बाढ़ के दौरान तहसील कार्यालय की औचक चैकिंग के बहाने निर्दोष तहसीलदार, पटवारी व रजिस्ट्री क्लर्क रूपनगर के साथ अनुचित रूप से अभद्र व्यवहार करने के विरोध में राज्य भर में सभी रैवेन्यू ऑफिसर आज से अनिश्चित काल के लिए सभी कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केवल राज्य में बाढ़ रोकथाम संबंधी काम ही किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक विधायक चड्ढा अपने किए की सार्वजनिक माफी नहीं मांग लेते तब तक एसोसिएशन अपने फैसले पर अडिग है। उन्होंने कहा कि तब तक पंजाब की तहसीलों में आज रजिस्ट्री से लेकर राजस्व विभाग से जुड़ा कोई भी काम नहीं होगा।

सब रजिस्ट्रार गुरप्रीत सिंह और जसकीरत सिंह ने बताया कि आज जिन लोगों ने रजिस्ट्री करवाने के लिए पहले से अप्वाइंटमैंट ले रखी थी, उनकी अप्वाइंटमैंट री-शैड्यूल की जाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि रैवेन्यू अधिकारियों की स्ट्राइक से संबंधी ऐलान गत शनिवार को ही कर दिया गया था, जिसके चलते अधिकतर लोगों ने ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट नहीं ली है। वहीं कई लोग ऐसे भी है जिन्होंने शनिवार से पहले ही सोमवार की अप्वाइंटमैंट ले रखी है, ऐसे आवेदकों को रजिस्ट्री कराने को दोबारा अप्वाइंटमैंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनके द्वारा पहले ली गई अप्वाइंटमैंट को री-शैड्यूल कर दिया जाएगा।