सी.जी.एस. पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा ने लहराया जीत का परचम

c-g-s-public-school-ki-poo

197
0

सी. जी. एस. पब्लिक. स्कूल जालंधर की पूर्व छात्रा डॉ .प्रियदर्शनी ने अपने स्कूल का नाम रोशन करते हुए मिसेज इंडिया- प्राइड ऑफ नेशन  प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप का खिताब अपने नाम किया ।जयपुर में आयोजित मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ़ नेशन 2023 के ग्रैंड फिनाले में उन्हें ताज पहनाया गया। पूरे भारत में से 150 प्रतियोगियों को चयनित किया गया था, जिसमें से डॉ. प्रियदर्शनी ने अपनी जगह बनाते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन किया और इस खिताब को अपने नाम किया।
डॉ. प्रियदर्शनी अभी कोलकाता के सनकारा नेत्रयालय में MS की fellowship कर रही है।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती नीना मित्तल जी और प्रिंसिपल डॉ. सुश्री रवि सुता जी ने सी.जे.एस. स्कूल की होनहार छात्रा डॉ. प्रियदर्शनी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन व जीत के लिए उन्हें व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।