कल से शुरू होगा करतारपुर कॉरिडोर, गुरदासपुर के DC हिमांशु अग्रवाल ने दी जानकारी

to-morrow-to-start-of-kartarpur-ka

74
0

अमृतसर : करतारपुर कॉरिडोर  से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब  की यात्रा कल से शुरू होगी। बाढ़ की वजह से पिछले पांच दिनों से यात्रा बंद है। रावी नदी का पानी भारत पाकिस्तान सीमा पर आ गया था जिससे गलियारे में पानी भर गया था और यात्रा बंद हो गई थी। गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी।

बता दें क़ी डीआइजी नरिंदर भार्गव और बटाला के एसएसपी अश्विन गोट्याल ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ आज बैठक की और स्थिति का जायजा लिया। जीरो लाइन के पास कॉरिडोर के पास स्थिति की समीक्षा कर पंजाब सरकार को रिपोर्ट भेजी, जिसके बाद यात्रा बहाल करने पर फैसला लिया गया।