Building Collapse: दो मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा, कई लोग फंसे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी

building-collapse

159
0

गुजरात। Building Collapse: इस समय की बड़ी खबर गुजरात से सामने आ रही है। खबर है कि गुजरात के जूनागढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत गिर गई है। बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में कई लोग दबे हो सकते है।

सूचना मिलते ही प्रशासन और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और मलबे में लोगों की तलाशी का काम शुरू कर दिया है। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं। फ़िलहाल मलबे को हटाया जा रहा है। इमारत गिरने की घटना सोमवार को दोपहर 2.30 बजे हुई है। बताया जा रहा है कि इमारत बाजार के सब्जी मंडी के इलाके में स्थित है।

बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में क्यों दुकाने है बल्कि ऊपर वाले फ्लोर में लोग रहते है। हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है गुजरात में बीते 24 घंटे में हुई मूसलधार वर्षा ने सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात के साथ-साथ मध्य गुजरात में भी भारी तबाही मचाई है। जूनागढ़ में शनिवार को 15 इंच, जबकि नवसारी में 13 इंच बारिश दर्ज की गई थी।