पठानकोट एयरफोर्स में महिला स्क्वार्डन लीडर अर्शीशा जायसवाल की हुई मौत

pathankot-airforce-in-month

56
0

पठानकोट के एयरबेस स्टेशन पर बतौर स्क्वार्डन लीडर तैनात 31 वर्षीय अर्शीशा जायसवाल की मौत हो गई है। 17 जुलाई को एयर बेस के अंदर ही मेस में काम करने वाले सेवादार की ओर से तेजधार हथियारों के साथ हमला कर जख्मी कर दिया गया था। जिसके बाद उसका इलाज पंचकूला में चल रहा था लेकिन शनिवार शाम 6 बजे उसकी मौत हो गई।

बता दें कि अर्शीशा जायसवाल चंडीगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है। वह 8 साल से एयरफोर्स में बतौर स्क्वार्डन लीडर अपनी सेवाएं दे रही थी। एसएसपी ने बताया कि मृतक के पिता भी नेवी में अपनी सेवाएं दे चुके है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से मृतक के परिवार को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा। अर्शीशा जायसवाल पर हमला करने वाले आरोपी को भी कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका है।