यमुनानगर: देर रात करीब ढाई से 3 बजे यमुनानगर के मॉडल टाउन स्थिति डोलमा मोमोज की दुकान में जोरदार धमाका हुआ। जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। दूर तक बिखरा ये सामान और आसपास की दुकानों के टूटे शीशे ,हिली दीवार बयान कर रहे है कि धमाका कितनी तेज़ हुआ होगा। वही लोगो की माने तो दुकान में पड़ा ,ए सी, फ्रिज,सिलिंडर या बिजली का कोई उपकरण कुछ भी नहीं फटा तो ऐसे में ये धमाका कैसे हुआ। दुकान के साथ रहने वाले दुकानदार बृजवासी ने बताया कि रात करीब ढाई से तीन बजे का समय था बहुत जोरदार धमाका हुआ। जिसे सुनकर अचानक हम घबरा गए और जैसे ही हम नीचे पहुंचे तो डोलमा मोमज़ का सामान दूर तक बिखरा हुआ था हमारे भी शीशे टूट गए आसपास बन्द कई दुकानों के शीशे टूट गए। सिलिंडर में हल्की आग जरूर थी लेकिन दुकान में पड़ा कोई सामान नही फटा है।
वही पुलिस की टीमें इस पूरे मामले की जांच कर रही। इस धमाके की खबर सुनते ही लोग भी इकठा होना शुरू हो गए थे और आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों को खोल चेक कर रहे थे। ऐसा अनुमान है या तो दुकान में गैस इकठा हुई और उसके बाद गैस का दबाव बना और उस दबाव से हुए धमाके से ये सब हुआ।