Patiala – श्री काली माता मंदिर में चली गोली, ATS मुलाज़िम की मौत

patiala-shree-kali-mata-temple-in

82
0

पटियाला।  श्री काली माता मंदिर की सुरक्षा में तैनात एंटी टेररिस्ट स्कवाॅड के मुलाजिम की गोली लगने से मौत होने का मामला सामने आया है।

मृतक की पहचान जंग सिंह (27) निवासी गांव हसनपुर नजदीक अंबाला के तौर पर हुई है। मुलाजिम को एके-47 से गोली लगी है।

जानकारी के मुताबिक मंदिर की महिला कर्मचारी जब गोशाला के नजदीक स्थित शौचालय को ताला लगाने गई थी।

शौचालय अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।इसके बाद वह शौचालय को लाॅक लगाकर चाबी देकर चली गई।कुछ देर बाद गोशाला के नजदीक नाके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी।शौचालय को दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, तो वहां एटीएस मुलाजिम जंग सिंह का शव पड़ा था।

पास में एके-47 भी थी। जंग सिंह की ड्यूटी मंदिर के मेन गेट पर थी।

दो दिन पहले ही वह लंबी छुट्टी काट कर लौटा था। हाल ही में उसकी मंगनी भी हुई थी।

देखने में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मौके पर फोरेंसिक माहिर पहुंच चुके हैं।

गौरतलब है कि करीब साल भर पहले काली माता मंदिर के बाहर हिंसा के मद्देनजर पंजाब पुलिस के अलावा एटीएस मुलाजिम भी तैनात किए गए थे।