लुधियाना के आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का चंडीगढ़ के IAS अधिकारी दिलीप कुमार से पंगा पड़ गया। विधायक गोगी ने कहा कि ये अधिकारी दफ्तर में तानाशाही रवैया लोगों और जनता के चुने नुमाइंदों के लिए अपना रहा है। विधायक गोगी इंडस्ट्रीलिस्टों का वफद लेकर मीटिंग करवाने के लिए गए थे तो अधिकारी दिलीप ने उन्हें दफ्तर से बाहर जाने के लिए कहा दिया था कि आप इंडस्ट्रिलिस्ट नहीं है। इस मीटिंग में राजनीति लोग नहीं बैठ सकते। उन्होंने बताया कि वह उस वफद को खुद री-प्रिजेंट करने गए थे। इस अधिकारी द्वारा की कई बदसलूकी के कारण ही स्पीकर कुलतार सिंह संधवा को शिकायत भेजी है।