Phagwara में अज्ञात व्यक्तियों ने पति-पत्नी को किया किडनैप, CCTV तस्वीरे आई सामने

phagwara-in-unknown-persons-no

104
0

कपूरथला  : जिला कपूरथला के शहर फगवाड़ा के अमन नगर में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब दो गाड़ियों में सवार होकर निहंग सिंह की ओर से पति-पत्नी के साथ घर के अंदर मारपीट करने के बाद किडनैप कर मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही थाना सिटी पुलिस के एसएचओ अमनदीप नाहर पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

मौके पर मिली जानकारी अनुसार किडनैप किए गए पति-पत्नी की पहचान सोनू और ज्योति के रूप में हुई। इस सारे मामले संबंधी जब कोठी के केयरटेकर गुलजार सिंह से बात की गई तो गुलजार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भी कोठी में चोरी हुई थी। जिसके चलते उक्त व्यक्तियों की पहचान कर ली गई थी। आज उन्हीं व्यक्तियों द्वारा पति-पत्नी को किडनैप कर अपने साथ ले गए। जब चैनल की टीम ने मौके का जायजा लिया तो देखा कि जो घर के दो दरवाजे तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और पति पत्नी को अपने साथ ले गए। जिसकी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी ही वारदात कैद हो गई।

थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर ने बताया कि जो व्यक्ति किडनैप हुए हैं उनकी ओर से कोठी में तीन सिक्योरिटी गार्ड भी रखे हुए थे पर वारदात के समय तीनों ही सिक्योरिटी गार्ड मौके पर मौजूद नहीं थे। फिलहाल पुलिस की ओर से सिक्योरिटी गार्ड के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।