बारिश शुरू होते ही बढ़ने लगा Eye Flu का खतरा, जानें इससे बचने के उपाय

as soon as it starts raining

84
0

बरसात का मॉसम अपने साथ बारिश के साथ-साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है. एक तरफ जहां बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है, तो वहीं दूसरी तरफ लोग कई बीमारियों का सामना भी कर रहे हैं. जिनमें से एक है आई फ्लू. आई फ्ळू है क्या और ये कैसे फैलती है. चलिये जानते हैं इसके बारे में और इससे बचने के उपाय.