ट्रेनिंग के लिए Singapore जाने वाले प्रिसिपलों का तीसरा बैच रवाना, CM Mann ने दिखाई हरी झंडी

training-for-singapore-going

77
0

चंडीगढ़ – ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जाने वाले प्रिसिपलों के तीसरे और चौथे बैच को आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सीएम मान ने कहा कि आज हमारे 72 प्रिंसिपलों का तीसरा बैच ट्रैनिंग लेने के लिए सिंगापुर रवाना हो रहा है। मां-बाप का यकीन सरकारी स्कूलों में बढ़ता जा रहा है। पहली बार सरकारी स्कूलों में पीटीएम शुरू हुई है। प्रिंसिपलों में 92 फीसदी ऐसे है जो पहली बार विदेश जा रहे हैं, इन्होंने पासपोर्ट भी नए ही बनाये हैं।

इसके बाद एजुकेशन से सम्बंधित एक मीटिंग होगी। यूपीएससी सेंटर पंजाब में कहा और कैसे खोले जाएंगे इसको लेकर मंथन किया जाएगा। वहीं सीएम मान ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने अपनी चिट्ठी में किसी चैनल का नाम नही लिखा फिर एसजीपीसी क्यों एक विशेष चैनल को अप्रोच कर रही है क्यों अन्य चैंनलों को अप्रोच नहीं की। क्यों सभी को फ्री टू एयर प्रसारण के लिए फीड उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। सेशन लीगल था या इलीगल यह बड़ी दुःख की बात है कि राज्यपाल को इसके बारे में नहीं पता।