लुधियाना में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 30 गिरफ्तार

135
0

लुधियाना जिले में इंटरनेशनल कॉल सेंटर में छापा मारकर पुलिस ने 30 ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिशनर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि गिरोह के सदस्य ज्यादातर विदेशी लोगों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के अलावा मेघालय, गुजरात, नागालैंड से हैं। पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने ट्विटर पर पोस्ट कर मामले की जानकारी दी ।