राम रहीम बेअदबी मामले की सुनवाई 11 अगस्त तक स्थगित

ram-rahim-blasphemy-case

66
0

चंडीगढ़ : डेरा मुखी राम रहीम के बेअदबी मामले में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर 2015 में मामला दर्ज किया गया था। हाईकोर्ट ने बिना सुनवाई केस को 11 अगस्त तक स्थगित कर दिया है। CBI के बाद मामला SIT को सौंपा गया था। डेरा मुखी ने पटीशन डाल जाँच CBI को सौंपने को कहा था। जांच लंबित रहते पंजाब सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पास कर इसे सीबीआई से लेकर वापस पंजाब पुलिस की SIT को सौंप दिया था।