आतंकवाद से जुड़े मामले में Kashmir क्षेत्र के तीन जिलों में कई स्थानों पर NIA की छापेमारी

68
0

श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छापेमारी कश्मीर घाटी के बारामूला, पुलवामा और शोपियां जिलों में की गई और इस प्रक्रिया में एनआईए के अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी आतंकवाद से संबंधित मामले में संघीय एजेंसी की जांच के तहत की गई।