चंडीगढ़, : भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम दौरान पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को साल 2019 में सेवक संत दयाल दास के कत्ल केस में क्लीन चिट्ट हासिल कर चुके व्यक्ति को फिर नामज़द करने के बदले 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन डिप्टी सुपरडैंट आफ पुलिस सुशील कुमार को गिरफ़्तार किया। ज़िक्रयोग्य है कि 7 नवंबर, 2019 को कोटकपूरा के गाँव कोटसुखिया स्थित डेरा बाबा हरका दास में दो अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से संत दयाल दास की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
इसके बाद संत बाबा हरिदास जी के चेले संत गगन दास की शिकायत पर दो अज्ञात व्यक्तियों और संत जनरल दास कपूरे वालियां के खि़लाफ़ थाना सदर कोटकपूरा में कत्ल केस दर्ज किया गया था। इस उपरांत डी. एस. पी. हैड्डकुआरटर मोगा रविन्द्र सिंह की तरफ केस में नामज़द संत जनरल दास को क्लीन चिट्ट दे दी गई थी।