अहमदाबाद में थार-डंपर की टक्कर देखने आई भीड़ पर तेज रफ्तार जगुआर ने मारी टक्कर, 9 की मौत

thar-dumper-in-ahmedabad

83
0

गोपी मनियार घांघर द्वारा: गुरुवार सुबह अहमदाबाद में इस्कॉन पुल पर एक तेज रफ्तार जगुआर कार के टकराने से एक पुलिस कांस्टेबल सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

जगुआर कार 160/किलोमीटर की रफ़्तार से दौड़ रही थी.

इससे पहले इसी स्थान पर थार और डंपर की एक और दुर्घटना हुई थी, जिसके लिए लोग घटनास्थल पर एकत्र हुए थे।