सी.जे.एस. पब्लिक स्कूल जालंधर में करवाई फोनिक्स एक्टिविटी

c-j-s-public-school-net

121
0

स्कूल प्रबंधक कमेटी व प्रिंसिपल डॉ सुश्री रवि सुता जी की देखरेख में सी.जे.एस. पब्लिक स्कूल जालंधर ने दिनांक 19 जुलाई 2023 को विद्यालय प्रांगण में कक्षा- एल.के.जी. के लिए एक्टिविटी का आयोजन किया।
इस गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अंग्रेजी की वर्ण माला की फोनिक्स साउंड बताते हुए उससे संबंधित चीजें दिखाई । इस गतिविधि को बच्चों ने विभिन्न प्लाकाड् के सहयोग से किया।
गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नए नए शब्द बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनाना था ताकि वे विभिन्न शब्दों को बिना किसी डर के बना सके और अंग्रेजी भाषा पर अपनी पकड़ को मजबूत बना सकें।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती नीना मित्तल जी व प्रिंसिपल सुश्री डॉ.रवि सुता जी भी उपस्थित रहे व उन्होंने नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थी खेल-खेल में ही बहुत कुछ सीख जाते हैं जिससे पढ़ाई में उनकी रूचि और अधिक बढ़ जाती है और पढ़ाई के प्रति उनका डर भी खत्म हो जाता है इसलिए विद्यालय सदैव ही ऐसी गतिविधि करवाने के लिए तत्पर रहेगा ताकि विद्यार्थी खेल-खेल में बहुत कुछ सीख सकें।