स्कूल ऑफ एमिनेंस (एसओई) के छात्रों के लिए नई यूनिफार्म लांच: शिक्षा मंत्री Harjot Singh Bains

school-of-eminence-soe-k-ch

61
0

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्कूल ऑफ एमिनेंस के छात्रों के लिए नई वर्दी के बारे में जानकारी दी. एक ट्वीट में उन्होंने नई वर्दी की तस्वीर शेयर की. उन्होंने यह भी लिखा कि रु. एसओई के प्रत्येक छात्र को वर्दी खरीदने के लिए प्रति वर्ष 4000 रुपये दिए जाएंगे।