‘अजमेर 92’ का ट्रेलर देख आपका दिल दहल उठेगा। इसमें 1992 में अजमेर में हिंदी लड़कियों के साथ हुई डरावनी और दर्दनाक कहानी को दिखाया गया है। दावा किया गया है कि 250 से ज्यादा लड़कियों का रेप हुआ था। हालांकि, फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है।
क्राइम-ड्रामा मूवी ‘अजमेर 92’ का दिल दहला देने वाला ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसकी कहानी अजमेर में हुए रेप केस पर बेस्ड है। दावा है कि शहर में डरा-धमका कर करीब 250 से ज्यादा लड़कियों से रेप हुआ था। उस समय अजमेर में लड़कियों की स्थिति भयावह हो गई थी। इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश एक पत्रकार ने किया था, लेकिन ये करना उसके लिए आसान नहीं था।