बयूरो: शहर में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। जुर्म के अंजाम का दर व खौफ लोगों में समाप्त होता जा रहा है। देर रात शहर के SD कालेज रोड पर स्तिथ मोहल्ला गोबिंदगढ़ में गोली चलने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए केबल कारोबारी सागर ने बताया कि उससे कारोबार करना है तो उसकी एवज में पैसे मांगने पहुंचे करीब 4 हमलावरों ने उसके घर में घुस कर उन्हीं की पिस्तौल से फायर किए व उन्हें जख्मी कर फरार हो गए। फायर हवा में किए गए लेकिन कुछ तेजधार हथियारों से उन पर हमला किया गया जिसमे उनके अतिरिक्त उनके माता पिता जख्मी हुए हैं। उन्होंने 4 हमलावरों में से 3 के नाम भी बताए जिनमें रोहन, गोपी व राहुल शामिल हैं। अब यह हमला निजी रंजिश को लेकर हुआ या सिर्फ फिरौती कारण है, इसकी पुलिस जांच जारी है।