यो यो के साथ पंगे पर बोले बादशाह- ‘मैं और हनी सिंह मिल लेते, तो आज चीज़ें अलग होतीं’

Yo-yo-spoke-on-mess-with-yo

61
0
बादशाह ने ये भी बताया कि यो यो हनी सिंह के साथ उनका पंगा कैसे शुरू हुआ, ‘माफिया मुंडीर’ क्यों टूटा.

Badshah और Yo Yo Honey Singh के बीच रार पुरानी है. आए दिन दोनों एक-दूसरे पर टिप्पणी करते रहते हैं. पहले दोनों साथ काम करते थे. फिर अलगाव हुआ. दोनों एक-दूसरे के प्रति कड़वे हो गए. इसके पीछे उनकी अपनी-अपनी वजहें हैं. हाल ही में बादशाह ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने Mafia Mundeer बैंड के टूटने और हनी सिंह से अलग होने के बारे में बात की है. बादशाह का कहना है कि हनी सिर्फ अपने करियर के बारे में सोचने लगे थे. बैंड के अन्य लोगों के संघर्ष को उन्होंने कभी गंभीरता से नहीं लिया. इस वजह से उनके बीच पंगे हुए.