फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में आईफोन 13 पर 35,600 रुपये की छूट ऑफर की जा रही है। फोन को सस्ते में खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। फोन को बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अधिकतम 1000 रुपये की छूट दी जाएगी। फोन करीब 6 कलर ऑफ़र और तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल का जारी है। यह सेल 13 जुलाई को शुरू हुई थी, जो 19 जुलाई 2023 तक जारी रहेगी। इस सेल में आईफोन 13 को सस्ते में खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप आईफोन 13 को बेहद कम दाम में खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास 19 जुलाई 2023 तक मौका है। जहां से आप आईफोन 13 को करीब आधे से कम दाम में खरीद पाएंगे।
आईफोन 13 की वास्तविक कीमत 69,999 रुपये है। लेकिन इसे फ्लिपकार्ट पर करीब 17 फीसद डिस्काउंट ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है। ऐसे में फोन की कीमत 57,999 रुपये रह जाती है। आईफोन 13 की खरीद पर 35,600 रुपये की छूट दी जा रही है। ऐसे में आईफोन 13 की कीमत 22,399 रुपये रह जाती है। वही बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अधिकतम 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके बाद फोन की कीमत 21,399 रुपये हो जाती है। फोन करीब 6 कलर ऑफ्शन में आता है। वही तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 67,999 रुपये है। जबकि 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 87,999 रुपये में आता है। फोन को 3008 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीद पर 1 साल की वॉरंटी दी जा रही है। साथ ही फोन 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आता है।
आईफोन 13 स्मार्टफोन में एक 6.1 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दी गई है। फोन के रियर में 12MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन A15 बायोनिक चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है।