जालंधऱ Eastwood Village Review : शहर लोगों के घूमने के लिए बहुत सी जगह है पर नए बने ईस्टवुड विलेज का सोशल मीडिया पर बना रही रीलज के कारण खासा क्रेज बन रहा है। पर क्या ईस्टवुड विलेज वाकई में लोगों को सुविधा प्रदान कर रहा है या सिर्फ मॉर्डनाइजेशन के नाम पर यहां लूट मचाई जा रही है। शहर के रईस तो यहां आकर बहुत खुश होते हैं पर मिडिल क्लास यहां की लूट और गंदगी का भी शिकार हो जाते हैं।
ताजा मामला ईस्टवुड विलेज में बने स्वागत रेस्टोरेंट का है जहां पर कुछ परिवार खाना खाने गए और जैसे ही खाना ऑर्डर किया गया तो खाने में से बाल निकल आया। इस पर उन्होंने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट की मैनेजर से की तो मैनेजर ने वजाए गलती मानने के उल्टा उनको ही यह कह दिया कि यह बाल तो अपने ही डाला है इसके बाद वहां पर रेस्टोरेंट मैनेजर के साथ उक्त लोगों की बहस भी हुई पर रेस्टोरेंट ने अपनी गलती नहीं मानी। ग्राहकों ने तो यहां तक कह दिया कि अपने सीसीटीवी कैमरे निकालकर रिकॉर्डिंग चेक कर लें। खैर जैसे-तैसे मामला निपटा पर ग्राहकों का कहना है कि यहां पर सरासर गंदगी परोसी जा रही है और लूट मचाई जा रही है।