आंगनबाडी वर्करों और हेल्परों का एप्रन ही बनेगी उनकी पहचानः मंत्री Baljit Kaur

anganwadi-workers-and-hell

67
0

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों की वर्दी को लेकर एक अनोखा फैसला लिया है। अब आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर अपनी सेवाएं देते समय गुलाबी और आसमानी रंग सहित लाल रंग का आईसीडीएस लॉगो लगाएंगे।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार ने आंगनबाडी वर्करों के लिए गुलाबी  एप्रन के साथ लाल रंग का आईसीडीएस लॉगो और हेल्परों के लिए आसमानी  एप्रन के साथ लाल रंग का आईसीडीएस लॉगो लगाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इससे आंगनबाडी वर्करों और हेल्परों की पहचान आसानी से हो सकेगी, साथ ही उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में भी सुधार होगा। मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र जारी कर राज्य सरकार के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।