Breaking : चांदपुरा बांध टूटने से Mansa में आई बाढ़, एक दर्जन गांवों के प्रभावित

chandpura-dam-break-in-mansa

69
0

मानसा : पंजाब की ओर चांदपुरा बांध टूटने से एक दर्जन गांवों के प्रभावित होने का खतरा है।मानसा के कई गांवों में पानी भरने लगा है। हालांकि, पंजाब और हरियाणा की सरकारें चांदपुर बांध को जोड़ने का प्रयास कर रही हैं। यह आज सुबह अचानक टूट गया। इसके टूटने से पंजाब की तरफ हरियाणा के कुछ गांवों के खेतों में पानी भर गया और इससे पंजाब के गांवों में पानी आने का खतरा पैदा हो गया है।

यहां बता दें कि चांदपुरा डैम पर कुछ दिनों से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पंजाब और हरियाणा सरकार ने अपनी तरफ से बांध टूटने से बचाने के लिए दिन-रात निगरानी रखनी शुरू कर दी थी, लेकिन बांध टूटने से पंजाब की तरफ हरियाणा के चांदपुरा, सिधानी गांव तक पानी पहुंच गया है, जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आस-पास के गांवों के लोगों और प्रशासन द्वारा इस 70 फुट टूटे बांध को पाटने का प्रयास किया जा रहा है।