Patiala पुलिस ने सुलझाई कत्ल की गुत्थी, पत्नी ने आशिक संग मिलकर की थी पति की निर्मम हत्या

patiala-police-solved-murder-case

80
0

पटियाला : पिछले महीने 11 जून को हुई हत्या की वारदात को पटियाला पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी वरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने की 11 तारीख को राजपुरा के अंतर्गत आने वाले खेड़ी गांडिया थाने के पाबड़ी इलाके में एक युवक बलविंदर सिंह की हत्या कर दी गई थी। जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि बलविंदर सिंह की पत्नी रजनी बाला के शादी से पहले दमनहेड़ी निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ ​​मोती के साथ अवैध संबंध थे। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, इसकी जानकारी बलविंदर सिंह को लग गई। जिसके कारण वह अपनी पत्नी को पीटता था, इस पिटाई के बारे में आशिक गुरविंदर को पता चला तो उसने अपने 4 साथियों को 2 लाख रुपये की रिश्वत दी और बलविंदर सिंह की हत्या करने को कहा। जिसके बाद 11 तारीख को जब बलविंदर सिंह अपने घर से दूध देने गया तो दमनहेड़ी से जाते समय हाड रोड़ी के पास आरोपियों ने उसे घेर लिया और हत्या कर गांव नाले में फेंक दिया। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।