कव्वालों ने बांधा अपनी कव्वालियों से हज़रत पीर मोहकमदीन शाह जी के मेले का समय

65
0

गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है:-आप नेता सुभाष गोरिया

जालंधर 9 जुलाई/जालंधर के गाँव कल्याणपुर में दरबार हज़रत पीर मोहकमदीन शाह जी का 35वा वार्षिक मेले में प्रसिद्ध कव्वालों ने कव्वालियों के साथ समय बांध दिया।दरबार के मुख्य सेवादार खादिम सोनी साई जी की अध्यक्षता में आयोजित मेले के दौरान मुख्य अतिथि साई रेहमत शाह जी हंस मेले में उपस्थित हुए और आई हई संगतों ने साई जी का आशीर्वाद लिया।दरबार के मुख्य सेवादार खादिम सोनी साई ने साई रेहमत शाह जी हंस जी को सन्मानित कर मेले की शुरुआत की इस अवसर पर समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया,संसद सुशील रिंकू के ऑफिस इंचार्ज ओम प्रकाश गोरिया,आप नेता राज कुमार राजू,रणजीत शर्मा,राम लुभाया चुंबर,राजीव वर्मा,महिंदर पाल जखु, हर्षित गोरिया विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।मेले का आगाज़ झंडा और चादर चढ़ाकर शुरू किया गया।इसके उपरांत अतिथियों ने चिराग रोशन करने की रस्म अदा की।मेले के दौरान समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया ने कहा कि पंजाब के गुरुओ,पीरो व महापुरुषों की धरती होने का गौरव प्राप्त है।इस पावन धरती पर जन्म लेने वाले लोग भी सौभाग्यशाली है।उन्होंने कहा कि धार्मिक शास्त्रों में भी गुरु के बिना इंसान की गति संभव नही है।जिसके चलते गुरु गुरुओ का सन्मान तथा जीवन मे महत्व से अवगत होना चाहिए।उन्होंने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है।दरबार के मुख्य सेवादार खादिम सोनी साई द्वारा मेले में विशेष अतिथि सुभाष गोरिया,ओम प्रकाश गोरिया,आप नेता राज कुमार राजू,रणजीत शर्मा,राम लुभाया चुंबर,राजीव वर्मा,महिंदर जखु को सन्मानित कर उन्हें आशीर्वाद दिया।इसी उपरांत मेले में उपस्थित विनोद साई डेरा रेहमत शाह जी हंस कोट सदीक,बस्ती दानिशमंदा से साई कृष्ण लाल राजपूत,गुरु संत नगर से विनोद जोशी,पपु साई,साई सोमा बाबा बस्ती शेख,साई बाबा पोली देवी,मास्टर मुलख राज,सतीश दर्दी आदि मैजूद थे।