जालंधरः इस इलाके में क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते 2 भाई काबू

84
0

जालंधरः क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वालों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए 2 सगे भाईयों को काबू किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल की टीम को सूचना मिली थी कि किशनपुरा ईलाके में रहते सगे भाई क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग का धंधा करते है। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल द्वारा खुद मोनिटरिंग की गई। बताया जा रहा है कि देर रात सीआईए के एसआई हरविन्द्र सिंह व उनकी टीम ने दोनों भाईयों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों के पीछे एक उभरते नेता का हाथ है जो अपनी राजनीति पैठ जमाने के लिए कुछ महीनों से हाथ-पांव मार रहा है।

पुलिस अधिकारियों द्वारा दोनो भाईयों से पूछताछ के साथ साथ उनकी कॉल डिटेल और इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं। व्यक्तियों की पहचान अतुल अरोड़ा और अजय अरोड़ा निवासी उपकार नगर, किशन पुरा के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार दोनों भाईयों के लिंक अमृतसर के बड़े बुकी से जुड़े हुए हैं। कहा यह भी जा रहा है कि इनके तार दुबई तक जुड़े हुए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी होने के कारण अधिकारिक तौर पर पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे। कहा जा रहा है कि आज इस संबंधी कमिशनरेट जल्द पुलिस खुलासा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार दोनो भाईयों के पास से अब तक भारी मात्रा में कैश की रिकवरी हो चुकी है।