DC Sakshi Sawhney ने स्वयं SYL चंडीगढ़ रोड पहुँच कर वहां हुए जलभराव का जायजा लिया

57
0

पटियाला: डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के नेतृत्व में जिला प्रशासन को इंजीनियरों और भारतीय सेना के सहयोग से राजपुरा के पास एसवाईएल नहर पर बहने वाली शिवालिक फुटहिलज के शीट फ्लो करके पैदा हुए जलभराव की स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखने के लिए सतर्कता दिखाई जा रही है। वहीं नजदीकी नीलम अस्पताल में भर्ती 14 मरीजों को सुरक्षित एंबुलेंस से निकालकर सब-डिवीजन अस्पताल राजपुरा में भर्ती कराया गया। उनमें से 2 को सरकारी राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है,

जबकि चितकारा यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी स्वयं एसवाईएल चंडीगढ़ रोड पर मौके पर नजर रख रही हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और जल प्रबंधन के लिए इंजीनियरों और भारतीय सेना की टीमों द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।