सी. जे. एस. पब्लिक स्कूल में 7 जुलाई को वन महोत्सव के अंतर्गत करवाई गई वृक्षारोपण गतिविधि

72
0
वन महोत्सव, भारत में हर साल जुलाई के पहले सप्ताह में मनाया जाता है। पेड़ों और जंगलों के महत्व को उजागर करने के लिए, कृषि मंत्रालय ने इसे 1950 में लॉन्च किया था। डॉ. राजेंद्र प्रसाद और श्री जवाहरलाल नेहरू जैसे प्रमुख नेताओं ने भी लोगों के इस त्यौहार के बारे में काफी शिद्दत से बताया और मनाया है। खास बात यह है कि यह त्यौहार पूरे देश में बहुत ही बड़े पैमाने पर मनाया जाता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी एवं हमारे योग्य आदरणीय प्रधानाचार्य डॉ.(श्रीमती) रवि सुता के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय प्रांगण में 7 जुलाई, 2023 को वार्षिक “वन महोत्सव” के तहत वृक्षारोपण गतिविधि का आयोजन किया गया। छात्रों ने विभिन्न पेड़ पौधो को लगाते समय बहुत उत्सुकता दिखाई। छात्रों को लगाए गए प्रत्येक पेड़ का महत्त्व बताया गया और निर्देश दिया कि इन पौधों की देखभाल कैसे करें।
हमारे माननीय चेयरपर्सन मैडम, श्रीमती नीना मित्तल और
प्रधानाचार्य डॉ. (श्रीमती) रवि सुता ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वृक्षारोपण ग्रह को हरा-भरा, जीवंत और स्वस्थ बनाने के लिए सर्वोत्तम गतिविधियों में से एक है।