पंजाबः 3 गाड़ियों में भयानकक टक्कर, गाड़ी ने खाई कई पलटियां

51
0

लुधियानाः फिरोजपुर रोड पर तीन गाड़ियों की भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे के दौरान करेटा गाड़ी कई पलटियां खाते हुए दूसरी साइड पर जाकर गिरी। जिसके साथ टक्कर होने से दो अन्य गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस हादसे में 2 से 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। जिन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे दौरान 2 गाड़ियों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए जबकि लैंड क्रूजर कार की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लैंड क्रूजर कार के ड्राइवर ने बताया कि वे होली पाई जा रहे थे लेकिन करेटा कार दूसरी तरफ से पलटी खाते हुए आई और 2 गाड़ियों से टकरा गई। इस घटना के दौरान उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक के बयान लिए जा रहे हैं।