चंडीगढ़/देहरादून : पंजाब में भारी जारी है। आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, बात करें पहाड़ों की तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जारी है, जिससे पहाड़ खतरनाक बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार पंजाब में आने वाले कुछ दिन बारिश होने की सम्भावना बनी रहेगी। 9 जुलाई को राज्य में कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। पंजाब में कई जगहों पर यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। कल के मुकाबले आज तापमान में 1.6 डिग्री सैल्सियस की बढ़ौतरी हुई है। जो सामान्य से 2.3 डिग्री सैल्सियस कम है।
उधर, उत्तराखंड में निरंतर हो रही वर्षा के कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस क्रम में सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने हरिद्वार, नैनीताल व पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी निर्देशों में केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा गया है कि हरिद्वार में बाणगंगा (रायसी), पिथौरागढ़ में धौलीगंगा (कनज्योति) व नैनीताल में कोसी (बेतालघाट) में नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है।
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई इलाकों में बारी बारिश हो रही है। एसे में मौसम विभाग ने सैलानियों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश के कारण पहाड़ों में आने से बचे। इससे जानमाल का बचाव हो सकेगा। वहीं, हिमाचल सरकार पूरी अलर्ट है।