जालंधरः 24 वर्षीय उद्योगपति अभीजीत भारज की सड़क हादसे में मौत

347
0

जालंधर, शहर के युवा उद्योगपति अभिजीत भारज की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक अभीजित भारज की देर रात फगवाड़ा चंडीगढ़ हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था। इस दर्दनाक हादसे मे 24 वर्षीय अभीजित भारज की मौत हो गई। अभीजित भारज एक्टिव टूल के मालिक नरेन्द्र भारज के भतीजे और गुरनाम भारज के बेटा है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए कपूरथला के एसएसपी राजपाल सिंह संधू ने बताया कि देर रात अभीजित भारज अपने बीएमडब्ल्यू मोटर साईकल पर राईड के लिए निकला था। हाईवे पर ही उसकी बाईक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गया। हादसे में अभीजित की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभीजित भारज का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर छा गई है।