सी.जे.एस. पब्लिक स्कूल में विश्व क्षमा दिवस मनाया गया।

85
0

7 जुलाई 2023 को सी. जी. एस. पब्लिक स्कूल में स्कूल चेयर पर्सन श्रीमती नीना मित्तल एवं हमारी योग्य प्रधानाचार्या डॉ॰ रवि सुता के दिशा निर्देश में विश्व क्षमा दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का आयोजन छात्रों द्वारा किया गया। जिसमें यवनी द्वारा एंकरिंग ,गुरवंश द्वारा भाषण, धनवी द्वारा समाचार और सीरत द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए ।अंत में प्रधानाचार्या डॉ॰रवि सुता ने छात्रों को दूसरों को क्षमा करने के लाभ के बारे में बताया।जो लोग दूसरों को क्षमा करते हैं वो क्रोध करने वाले लोगो की तुलना में अधिक खुश और स्वस्थ रहते हैं।