वो मेरी कब्र खोद रहे, लेकिन इन्हें मालूम नहीं जो डर जाए वह मोदी नही: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

83
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। उन्होंने रायपुर में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की 8 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “आधुनिक बुनियादी ढांचा सामाजिक न्याय से जुड़ा हुआ है।” रायपुर में पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ में बुनियादी ढांचे के विकास और राज्य की प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।

जो डर जाए वो मोदी नहीं

पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वो मेरी कब्र खोद रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि जो डर जाए वो मोदी नहीं। मोदी मतलब भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है। जिसने भी गलत किया है वो बचेगा नहीं। पीएम मोदी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से जो 36 वादे किए थे, उसमें एक ये था कि राज्य में शराब बंदी की जाएगी। लेकिन 5 साल बीत गए, लेकिन सच ये है कि यहां की सरकार ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर दिया। ये सारी जानकारी अखबारों में भरी पड़ी है।

बीजेपी जो वादा करती है, उसे पूरा करके दिखाती है- PM Modi

पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने करीब 6,400 करोड़ रुपये की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिन परियोजनाओं को समर्पित किया गया उनमें जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायपुर से कोडेबोड खंड की 33 किमी लंबी 4-लेनिंग शामिल है। प्रधानमंत्री ने एनएच-130 के बिलासपुर से अंबिकापुर खंड के 53 किलोमीटर लंबे 4-लेन बिलासपुर-पथरापाली खंड को राष्ट्र को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने 6-लेन ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ खंड के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनमें एनएच 130 सीडी पर 43 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले झांकी-सरगी खंड का विकास शामिल है; एनएच 130 सीडी पर 57 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला सरगी-बसनवाही खंड; और NH-130 CD का 25 किमी लंबा छह लेन वाला बसनवाही-मारंगपुरी खंड।

ये जिले अब भारत की आर्थिक वृद्धि को चला रहे
कई प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, “आज, भारत उन क्षेत्रों में अधिक बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए थे।” पीएम मोदी ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में चल रहे दो आर्थिक गलियारे राज्य में कैसे विकास लाते हैं। वे रायपुर-धनबाद और रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे हैं। पीएम मोदी ने कहा, “ये आर्थिक गलियारे उन आकांक्षी जिलों से होकर गुजर रहे हैं जो पहले अविकसित माने जाते थे। ये जिले अपने हिंसक और अराजक अतीत के लिए भी जाने जाते थे।” उन्होंने कहा, “ये वही जिले हैं जो अब भारत की आर्थिक वृद्धि को चला रहे हैं।”

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर काम संदेश के दायरे में है। कोल माफिया, रेत माफिया, जमीन माफिया फल-फूल रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्टाचार का मॉडल बन चुकी है। कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन है। इसके बिना तो कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती और यही कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा भी है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अपने कुशासन और भ्रष्टाचार के दाग को कांग्रेस पार्टी अब झूठी गारंटियों के जरिए छिपाने की कोशिश में लगी है। आपको इस तरह की झूठी गारंटियों से बहुत ही सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। बीजेपी ही वो पार्टी है जो असली गारंटी देती है, साथ में जो वादा करती है, उसे पूरा करके दिखाती है।

आयुष्मान योजना के 75 लाख कार्ड वितरित किये
प्रधानमंत्री ने 750 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित किया। मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्ड वितरित किये। पीएम ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के युवाओं को 40 हजार करोड़ रुपये की मदद दी गई है। पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ के हजारों आदिवासी गांवों तक सड़कें पहुंची हैं। भारत सरकार ने यहां लगभग 3,500 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं को मंजूरी दी है।