ट्रेन के नीचे आने से महिला की मौत

87
0

जालंधर | नंगल डैम की रहने वाली 53 साल की रूपी की जालंधर स्टेशन पर ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। रविवार रात 11.45 बजे रूपी पति बलराम सिंह के साथ चलती ट्रेन में चढ़ रही थी। हाथ फिसलने के कारण वह गिर गई और ट्रेन की चपेट में आ गई।

एचसी गुरदीप सिंह ने बताया कि मृतका पति के साथ जालंधर से दिल्ली जा रही थी। दपंति अपना सामान ट्रेन पर रखकर कुछ खाने-पीने का सामान खरीद रहा था कि इतने में ट्रेन चल पड़ी। इस बीच ट्रेन में चढ़ते हुए महिला का हाथ फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गईं। मामले की सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच की।