चंडीगढ़. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब भाजपा (BJP) में बड़ा फेरबदल किए जाने की संभावना जताई जा रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है बीते रविवार को भाजपा आलाकमान की पंजाब में भाजपा के नए प्रधान की नियुक्ति को लेकर एक अहम बैठक हुई है. बैठक में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए दिग्गज नेताओं के नाम पर भी चर्चा हुई है. इन नेताओं में सुनील जाखड़, कैप्टन अमरिंदर सिंह और मनप्रीत बादल प्रमुख रूप से शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पंजाब (Punjab) में भाजपा के नए प्रधान की नियुक्ति को लेकर सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) का नाम चर्चा में सबसे से ऊपर है.
पंजाब BJP को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष! सुनील जाखड़ पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी, दावेदारों की रेस में सबसे आगे
Punjab-bjp-will-soon-get-new