थाना डिवीजन नं.5 के एसएचओ इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार ने कहा कि चोरी के आरोपी की निशानदेही पर ही वह सुनार को लेकर जा रहे हैं। सुनार की ओर से चोरी के गहने खरीदने के पुख्ता सबूत उनके पास हैं।
पंजाब के कपूरथला में सदर बाजार के सराफा बाजार में शनिवार की देर शाम उस समय एक हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ, जब जालंधर के थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने एक सुनार की दुकान पर दबिश दी। जालंधर पुलिस एक सोने की बालियां स्नेचिंग करते पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर सुनार से पूछताछ करने आई थी, लेकिन सुनार के विरोध करने पर पुलिस उसे दुकान से जबरन घसीटकर गाड़ी में डाल कर साथ ले गई
कपूरथला के लाहौरी गेट निवासी एक आरोपी ने तीन-चार दिन पहले जालंधर के फुटबॉल चौक के समीप एक महिला के कानों से बालियां छीनी थी। जिसे जालंधर की थाना डिवीजन नं.5 की पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी का सोना उसने कपूरथला के सदर बाजार स्थित एक सुनार को बेचा था।
इस पर पर थाना डिवीजन नं.5 के एसएचओ इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार जालथर-कपूरथला की पुलिस फोर्स के साथ सदर बाजार स्थित उक्त सुनार की दुकान पर पहुंचे तो वहां पर हंगामा शुरू हो गया। सुनार के विरोध करने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसे उठाकर पुलिस की गाड़ी में डाल लिया और साथ ले गए। करीब एक-डेढ़ घंटे तक खूब हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ।
दुकानदार पुलिस पर खूब चिल्ला रहा था। दुकानदार का आरोप था की पुलिस को कोई चोरी का सामान नहीं मिला है और न ही उनके पास गिरफ्तारी के कोई दस्तावेज हैं। थाना डिवीजन नं.5 के एसएचओ इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार ने कहा कि चोरी के आरोपी की निशानदेही पर ही वह सुनार को लेकर जा रहे हैं। सुनार की ओर से चोरी के गहने खरीदने के पुख्ता सबूत उनके पास हैं। थाना ले जाकर पूछताछ की जाएगी।